अणु पब्लिक स्कूल के कराते खिलाड़ियों ने किया जिले का नाम रोशन

0

थांदला। 22 और 23 नवंबर 2025 को BLS इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 8वीं इंडो-नेपाल इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता 2025 में अणु पब्लिक स्कूल, थांदला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में भारत के कई राज्यों—दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार आदि—के साथ-साथ नेपाल की टीम ने भी भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले इस टूर्नामेंट में अणु पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम का प्रशिक्षण कोच सेंसई उदय सिंह गरवाल (ब्लैक बेल्ट होल्डर) के मार्गदर्शन में किया गया था।

*🏅 मेडल विजेता खिलाड़ी*

*🥇 स्वर्ण पदक*

*गरिमा चौहान*

*ममता डावर*

*समर्थ धींगा*

*🥈 रजत पदक*

*कनिका चौहान*

*संतोष देवल*

* कांस्य पदक*

*जितेंद्र डावर*

खिलाड़ियों के अनुशासन और मेहनत का शानदार परिणाम

खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सिद्ध कर दिया कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और लगन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर भी उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय प्रबंधन कीशुभकामनाएँ संचालक प्रदीप गादीया और हर्ष गादीया प्राचार्य प्रमोद नायर ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा—हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है। नेपाल सहित कई राज्यों की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा कर मेडल जीतना अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

कोच सेंसई उदय सिंह गरवाल ने भी खिलाड़ियों के साहस और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा—ये सभी खिलाड़ी भविष्य में और बड़े मंचों पर चमकेंगे। यह तो उनकी सफल यात्रा की शुरुआत है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि से अणु पब्लिक स्कूल थांदला एवं पूरे क्षेत्र में  हर्ष और गर्व का वातावरण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.