अणु पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने SGFI जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

0

थांदला। SGFI द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और नगर व जिले का नाम गौरवान्वित किया।*

*इस प्रतियोगिता में जिले की 8 प्रतिष्ठित स्कूलों — आईपीएस स्कूल झाबुआ, संस्कार पब्लिक स्कूल थान्दला, शारदा विद्या मंदिर, फ्लावरलेट स्कूल थान्दला, सन्त टेरेसा स्कूल खवासा, कैथोलिक हाई स्कूल झाबुआ, सन्त अर्नोल्ड स्कूल मेघनगर आदि — ने भाग लिया था। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अणु पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल कौशल, टीम भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए विजय हासिल की।*

*इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सामूहिक प्रयास, सभी पीटीआई शिक्षकों एवं विशेष रूप से श्री मनसिंह पवार (PTI) को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण मिला और उन्होंने कठिन अभ्यास के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया।*

*विद्यालय की छात्राएँ — स्टानिया मदानू, न्यासा भूरिया, हर्षिता जैन एवं संजना नायक — संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं और आने वाली प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल थान्दला का नाम और भी ऊँचा करेंगी। इसके साथ ही राशि ब्रजवासी एवं मानसी वर्मा ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।*

*विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।*

*अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्था है जो शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षकों, संसाधनों और प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर देती है।*

*विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.