अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ दिल्ली ने 200 परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री

0

रितेश गुप्ता@थांदला

6 जून अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ दिल्ली व आर्य गुरुकुल रानी बाग दिल्ली- 34 से प्राप्त खाद्य सामग्री थांदला तहसील  के काकनवानी व बालवासा में स्थित सेवाश्रम इकाई ने 200 से अधिक जरूरतमंद आदिवासी परिवार को वितरित की गई ।साथ ही सभी को मास्क भी दिए गए । ये लाभार्थी ग्राम काकनवानी , हेड़ावा , गणेशपुरा , डूंगरी पाड़ा ,भीमपुरी, मदरानी ,पीपल खूंटा ,गोरिया खानदान, रोजिया मोरझरी ,उमरादरा , परनाली दौलतपुरा, सूजापुरा, नौगांवा, बालवासा से चयनित किए गए थे । इस वितरण समारोह में सेवाश्रम थांदला के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाज सेवी  विश्वासोनी , संचालक आचार्य दयासागर , कोषाध्यक्ष  गुलाब सिंह आर्य , कड़वा कटारा , रमेश बारिया , मलसिंह भगत , दयाल सिंह आर्य , सुजीत भंवर तथा अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे  गुलाब सिंह आर्य ने ग्राम वासियों को सेवाश्रम के कार्यों को बताते हुए सेवाश्रम मुख्यालय दिल्ली व आर्य गुरुकुल रानी बाग के पदाधिकारी के प्रति धन्यवाद अर्पित किए ।
गौरतलब है कि जिले की सबसे पुरानी समाज सेवी संस्था महर्षि दयानंद सेवाश्रम कोरोना के प्रारंभिक काल से ही जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.