वार्ड पार्षद के पुत्र पर 3 युवकों ने किया हमला; अस्पताल में भर्ती; पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण …

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@ थांदला
बीती रात वार्ड 13 की पार्षद के पुत्र पर वार्ड के ही 3 युवकों ने हमला कर दिया। यह हमला क्यो किया गया इसका पता नही चल पाया लेकिन हमले में पार्षद पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर करना पड़ा।
दरअसल, वार्ड 13 की पार्षद जैनब बी शैख़ का पुत्र कमालुद्दीन शेख़ रात में करीब 11.15 बजे अपने घर के बाहर बैठा था तभी मोहल्ले के ही अजमत पिता रहमतुल्ला, अमजत पठान व साहिद पिता हसमतुल्ला पठान आये और कमालुद्दीन से झगड़ा करने लग गए। यह विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों कमालुद्दीन के साथ मारपीट पर उतारू हो गए जब तक वो कुछ समझ पाता तीनो युवकों ने मिलकर कमालुद्दीन को पकडकर टेंकर से सिर ठोक दिया जिससे कमालुद्दीन के सिर के पीछे चोट लगी। पार्षद जैनब और उनकी पुत्री बीच बचाव के लिए आई लेकिन तीनो युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वो निचे गिर गयी। इसके बाद मोहल्ले के लोगो ने इन्हें छुड़ाया और तीनों युवक वहां से चले गए। मारपीट में कमालुद्दीन को गम्भीर चोट आई और उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मेघनगर जीवन ज्योति में रेफर कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट पार्षद ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।