थांदला। शासकीय महाविद्यालय बाजना में प्रकृति एवं पर्यावरण की और एक कदम बढ़ाते हुवे मिट्टी के गणेशजी बनाने हेतु, आई क्यू ए सी , इको क्लब तथा एन एस एस के बैनर तले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमे थांदला नगर में नगर विकास समिति द्वारा आयोजित मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता के श्रेष्ठ विजेता , मास्टर चित्रांश रवि श्रीवास्तव ,कक्षा दसवीं ,अणु पब्लिक स्कूल के छात्र , थांदला का बाजना के छात्र छात्राओं को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए चयन हुआ ।
