बारिश ने 13 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ा, 1622.मिमी बारिश दर्ज

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में लगातार हो रही बारिश ने 13 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। नगर में 2006 में 1559.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जिसका रिकार्ड इस वर्ष हुई बारिश ने तोड़ दिया है। इस वर्ष अब तक कुल 1622.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज कि जा चुकी है। पिछले 25 वर्षों के रिकार्ड को देखा जाये तो वर्ष 1994 में सबसे अधिक बारिश 1678.6 मिमी हुई जिसके बाद इस वर्ष हुई बारिश सबसे अधिक बारिश है। अगर बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो बारिश का 25 वर्ष पुराना रिकार्ड भी टूटने की संभावना है। बारिश के रोजाना होन से नवरात्री एवं श्राद्ध में होने वाली सफाई एवं रंगाई पुताई भी नहीं हो पा रही है। रंगाई पुताई कलर व्यापारी मुस्तफा बोहरा, फकरी चिकलिया एवं प्रतीक नागर ने बताया कि बारिश के चलते घरों में रंगाई पुताई नही हो पा रही है जिस कारण पेंट हेतु कलर की बिक्री बहुत कम हो रही है, तो रंगाई पुताई करने वाले कारीगर रशीद खान का कहना है बारिश के कारण जो काम लिये हुए है उन्हें पूरा कर पाना संभव नही हो पा रहा है व नये काम कोई आ नहीं रहे है।

 

)