नगर में हादसों को न्योता दे रहे पेड़ों की नगर परिषद ने करवाई छटाई

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मानसून के पूर्व तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण नगर में कई प्राचीन वृक्ष एवं शाखाए टूट कर बड़े खतरों को अंदेशा दे रही है। नगर में रामेश्वर मंदिर के सामने, मोती कालोनी लायंस मांटेसरी स्कूल के समीप एवं पुलिस थाना थांदला के सामने पेड़ की शाखाएं बीते दिनों में चली आंधी, तेज हवा एवं तेज बारिश में धराशायी हो गई। हालांकि इनसे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। इन्ही संभावनाओं को मद्देनजर नगर के अन्य पेड़ों की छंटाई की जा रही है नपा कर्मचारी यशदीप अरोरा व नप अमले ने पुरानी पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पीपल के पेड़ की छटाई की गई। रहवासियो ने उक्त पेड़ शाखाओं के टूटने की आशंका जताई थी, जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर पंचायत अमले को भेजाकर उक्त पेड़ की छटाई करवाई व नागरिकों से अपील की कि नगर में कहीं पर भी हादसों को न्योता दे रहे पेड़, शाखा व पुराने घरों की सूचना नगर पालिका परिषद अमले को दे ताकि हादसों से बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.