थांदला। श्री सत्यवीर तेजाजी न्यास मंडल थांदला द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीय ( भादवा बीज ) तक 29 दिन तेजल भक्तों के यहां घर – घर तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित संगीत मय कथा , भजन – कीर्तन किए गए , तेजाजी महाराज की कथा का यह सिलसिला विगत 52 वर्षों से चला आ रहा हैं , इस वर्ष तेजाजी महाराज की कथा में वरिष्ठ , युवा , बच्चों , ने बहुत उत्साह से भाग लेकर कथा को आनंदित कर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा ।
