थांदला। जैन सोश्यल ग्रुप की साधारण सभा स्थानीय भंसाली टाउनशिप पर आयोजित की गई। सभा का प्रारम्भ नवकार मंत्र के जाप से किया गया। सभा की अध्यक्षता ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया ने की । ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त श्रीमाल एवं पूर्वाध्यक्ष ललित कांकरिया ने बताया कि सभा मे बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक दंपतियों ने भाग लिया। वही ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया एवं अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया।
