झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला डीनरी द्वारा बालक यीशू संघ 9 वर्ष से 15 वर्ष तक बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कैथोलिक मिशन स्कूल प्रांगण में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ. बसील भूरिया द्वारा शिविर का शुभारंभ 250 बालक-बालिकाओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बिशप भूरिया ने कहा कि जब भी हम बच्चों को देखते है, हमारा मन प्रसन्नचित हो जाता हैए क्योंकि हम उनको राष्ट्र निर्माता के रूप में देखते है। वे इस शिविर में दया-सेवा तथा आज्ञापालन को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए समाज व देश के अच्छे नागरिक व नेता बने। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। ग्रीष्मकालीन शिविर को संचालित करने हेतु कैनेडी डिसिल्वा गोआ, कु. रूचा गोआ, सिल्वेस्टर बैंगलोर, एस्तेर बैंगलोर, इशान नागपुर, अनीता नागपुर से आए है। वे यहां 10 मई से 12 मई तक संचालित होने वाले षिविर में खेलों गीतों एवं हंसी मजाक के कार्यक्रमों द्वारा बच्चों को शिक्षित करेंगे। युवा डायरेक्टर फादर सोनू वसूनिया ने बताया कि बच्चों को स्थानीय विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रभक्त एवं महापुरूषों की जीवनी द्वारा राष्ट्रभक्ति के बारे में जानकारी एवं जीवन वृतांत भी बताया जाएगा। इस अवसर पर थांदला डीनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, कैथोलिक चर्च थांदला के संचालक फादर कासमीर डामोर, सहायक फादर वीरेन्द्र भूरिया, सिस्टर हेमंती, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर स्टेला, सिस्टर रोस तथा थांदला के युवा प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त जानकारी थांदला चर्च के प्रवक्ता पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया