अर्पित चोपड़ा, खवासा
आदिवासी परिवारों के लिए आजीविका के अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से “सतत आजीविका कार्यक्रम का शुभारम्भ” तथा ‘पर्यावरण स्वराज सम्मेलन 2024’ का आयोजन कृषि एवं गैर कृषि आजीविका हस्तेक्षेप के माध्यम से लघु एवं सीमान्त कृषक परिवारों की आय में वृद्धि तथा जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए आज “सतत आजीविका कार्यक्रम” (Sustainable Livelihood Programme) के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा सैलाना – बाजना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने की ।
20,000 आदिवासी परिवारों के लिए आर्थिक रूप से आजीविका सुरक्षित बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए आज वाग्धारा संस्था तथा एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का झाबुआ जिले के पंचायत खेल मैदान, खवासा-थांदला में आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य झाबुआ और रतलाम जिलों में आधुनिक कृषि हस्तक्षेप, उद्यमिता निर्माण, पशुपालन को बढ़ावा देना, अधिकारों की रक्षा और सरकारी योजनाओं के साथ आजीविका के अवसर उत्पन्न करना है ।
कार्यक्रम के तहत योजनाबद्ध तरीके से प्रमुख आय उत्पन्न करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों में आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए क्षमता निर्माण; भूमि का मृदा संरक्षण उपायों से उपचार कर फसल उत्पादन में वृद्धि ; सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जल संचयन क्षमता को बढ़ाना; घरेलू आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा देना; परिवारों को पोषण एवं वैकल्पिक आय के स्रोत के रूप में पोषण वाटिका लगाने के लिए सक्षम बनाना; और किसान उत्पादक संगठनों तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कृषि मूल्य श्रृंखलाओं (एग्रीकल्चर वैल्यू चेन)को सुदृढ़ करना शामिल है ।

कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि आदिवासी समुदाय जलवायु परिवर्तन तथा जैविक खेती के लाभ के प्रति जागरूक हैं – आवश्यकता उन्हें सही तकनीक एवं सही दिशा देने की । यदि आज हम जैविक खेती को अपनाएंगे – लोगों को सही खाना सिखायेंगे , इस सही दिशा में काम करेंगे तो आने वाले समय में कोई बच्चा कुपोषित नहीं होगा. आज यदि हम ने अपने को संभाल लिया तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर सकेंगे । उन्होंने वाग्धारा द्वारा आदिवासी समुदाय की आजीविका सुधारने के किये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी तथा अपनीओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।
