थांदला। शहर एवं ग्रामीण अंचल में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। सुबह प्राप्त रिपोर्ट में जहां सभी मामले जवाहर नवोदय विद्यालय के थे, तो वही शाम को आई रिपोर्ट में अधिकांश मामले थांदला नगरीय क्षेत्र के निकले । प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला के ग्राम चिखलिया मैं उन 50 वर्षीय महिला, उदयगढ़ में 59 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बच्चा पाया गया है। जबकि अन्य 8 मामले थांदला नगर के विभिन्न कॉलोनियों एवं नगरी क्षेत्र के हैं। थांदला की गांधी चौक में 17 वर्षीय युवती पॉजिटिव आई है, जबकि आजाद मार्ग में 26 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। सिंचाई विभाग में एक पुरुष 28 वर्षीय, इंद्रपुरी कॉलोनी में 59 वर्षीय पुरुष एवं 53 वर्षीय महिला, ऋतुराज कॉलोनी में 32 वर्षीय महिला एवं 15 वर्षीय बालिका, संजय कॉलोनी में 19 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। आ जाए पोजिटिव के साथ नगर में एक्टिव मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, जिनकी संख्या तकरीबन 40 तक पहुंच गई है। नगर में बढ़ रहे कोविड-19 को रोकने के लिए बीएमओ अनिल राठौड़ सहित स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि समस्त जनता मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही किसी प्रकार के कोरोना सिम्टम्स होने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं। साथ ही सभी पात्र लोगों वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, जिससे नगर में एवं आसपास क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।
Trending
- टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- ग्राम विनत, कनेरा एवं बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान ने किया
- कार्य में लापरवाही बरतने पर कट्ठीवाड़ा सीडीपीओ के 7 दिन का वेतन काटा जाएगा
- पूर्व सांसद की बेटी विदेश से पढ़ाई कर लौटी, पिता के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन
- आम्बुआ से सेजावड़ा तक बनने वाली टू लेन सड़क के लिए मार्किंग शुरू हुई
- त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- 18 वर्षीय युवक की लाश नाले में मिलने से गांव में फैली सनसनी
- छेड़-छाड़ की घटना के बाद मेघनगर में तनाव
- ग्रामीणों ने मिलकर स्टाप डेम के गेट की जगह लगाई मिट्टी से भरी बोरी