थांदला। विगत दिनों में झाबुआ के कॉलेज ग्राउंड पर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के चयन प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें अंडर 14 क्रिकेट टीम का भी चयन हुआ जिसमें थाना नगर के अनु पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र परोक्ष रितेश गुप्ता , लक्ष्य पंकज नायक एवम ओजस भैयू गौड़ का चयन जिले की अंदर 14 क्रिकेट टीम के लिए किया गया। इस अवसर पर अणु पब्लिक स्कूल संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की कामना की।
