अशोक बलसोरा, पारा
ओपन कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो दिवसीय भव्य आयोजन रहा। जिसमें झाबुआ रतलाम झाबुआ-आलीराजपुर ऐसे दूर दराज से कई टीमों ने भाग लिया और आयोजन में हजारों की तादाद में दर्शकों की भीड़ लगी और समापन सत्र में झाबुआ रतलाम अलीराजपुर के सांसद गुमान सिंह डामोर, पारा मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, जिला पंचायत सदस्य एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरबन उपाध्यक्ष पानसिंह राठौर डामोर, जिला मंत्री रमेश भूरिया भाजपा वरिष्ठ नेता भूपेश सिंगोड़ भी उपस्थित थे।

कबड्डी का प्रथम पुरस्कार 21000 व शील्ड धर्म रक्षक क्लब पारा द्वितीय पुरस्कार 11000, व शील्ड ग्रुप क्लब टांडा तृतीय 5000 व शील्ड पुरस्कार जय बजरंग क्लब रोटला ने प्राप्त किया। तृतीय इनाम कुंवर नरेश प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा दिया गया और तीरंदाजी का प्रथम पुरस्कार 1500 व शील्ड ज्ञान सिंह भाटी ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार 1000 व शील्ड सूवर सिंह सिंगार ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार 501 व शील्ड आगेरा वाले ने प्राप्त किया। पुरुस्कार डॉ. डाकिया ने दिया। बेस्ट रेडर अनिल चौहान कुक्षी वाले ने 500 व शील्ड प्राप्त किया। बेस्ट कैच मनीष डावर टांडा ने 500 व शील्ड प्राप्त किया। इस आयोजन में बाहर की टीमों को रुकने व भोजन की व्यवस्था आयोजक समिति की ओर से किया गया। भोजन व्यवस्था विजेंद्र सिंह बघेल व राकेश सिंगार सुमेर सिंह कनेश मुनेश निगवाल मोहन हिहोर दिवन डामोर अर्पित भूरिया ने करें और खेल मैदान की व्यवस्था में भारत मेडा विजय मेंड़ा राजू जमरा ने व्यवस्था संभाली। मंच की व्यवस्था की व्यवस्था राजेश डावर चेतन देवड़ा प्रकाश डामोर ने संभाली कार्यक्रम का सुचार रुप से संचालन व कमेंट्री दीपेंद्र जमरा कमलेश मुजाल्दा कमलेश मोहनिया नरेंद्र पवार ने की।
