योगेंद्र राठौर, सोंडवा
नर्मदा के बैक वाटर में डूबे दो भाइयों में से दूसरे भाई का शव भी रविवार शाम को मिल गया। रेस्क्यु टीम को कड़ी मशक्कत के बाद शाम को सफलता हाथ लगी। दरअसल, शनिवार दोपहर 12:00 बजे के करीब सोंडवा तहसील मुख्यालय के गांव महल गांव में दो मासूम बच्चे नर्मदा के बैक वाटर में नहाते वक्त डूब गए थे। जिनकी तलाश पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय नागरिकों द्वारा पानी में की जा रही थी 18 वर्षीय अंतिम पिता राम हाल निवासी पीथमपुर का शव दोपहर में मिल गया था। जबकि 17 वर्षीय अतुल का शव शाम करीब सवा सात बजे मिला। भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा नेता जयपाल सिंह खरत पूरे समय मौजूद रहे।
