सर्व हिंदू समाज ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज को संज्ञान में लेकर एसडीएम और थाने पर सौंपा ज्ञापन
योगेंद्र राठौर, सोंडवा
सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप में आज से कुछ दिन पहले एक मैसेज वायरल हुआ था जिस पर एक समाज विशेष द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक प्रार्थना आयोजित करने के लिए उस में सम्मिलित होने के लिए लोगों से आह्वान किया गया था। यह प्रार्थना सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होने का मैसेज में लिखा हुआ है। जिसमें प्रार्थना स्थल टर्टल देवी के पास गिट्टी खदान पर बताया गया है। इस मैसेज के वायरल होने के बाद सर्व हिंदू समाज ने आज सोंडवा थाने पर टीआई और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोंडवा को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें यह बताया गया है कि पेसा एक्ट के तहत सोंडवा में प्रस्ताव पारित कर चुके हैं इस लिए हमारे गांव में ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार पर और उसके आयोजनों पर रोक लगाई जाये। इसमें बताया गया है कि इस आयोजन की सूचना सोशल मीडिया साइट पर प्राप्त हुई है।
