11 शिक्षको-कर्मचारियो ने एक साथ रक्तदान कर दिखाई मानवता

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
===================
अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में दस्तक अभियान के तहत बाल शक्ति वार्ड में भर्ती अबोध कुपोषित गरीब बच्चो के लिए विकसखण्ड सोण्डवा से 11 शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने एक साथ रक्तदान कर बच्चो को एक नया जीवन देने का काम किया है । बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रूप से शिक्षको से इन मासूम बच्चो के लिए रक्तदान करने की अपील की गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षको ने मानवता दिखाते हुए जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर शिक्षक सुरसिंह डावर, धर्मेन्द्र बामनिया अध्यापक मा.वि. उमरठ, अशोक वाणी मा.वि. गेन्दा , मांगीलाल भिण्डे मा.वि. दरकली, रणजीतसिंह राठवा मा.वि. दारजा, झमरिया ठकराला क.प्रा.वि. छकतला, शम्भु दयाल दोहरे लेखापाल बीआरसी कार्यालय सोण्डवा, देवीसिंह चौहान सीएसी कुण्डवाट, रामसिंह डुडवे प्रा.वि. बेजडा, राजेन्द्र अवास्या सीएसी सिलोटा, निखलेश पंवार एवं जितेन्द्रं डावर मा.वि. सिलोटा ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.