1 करोड़ 50 लाख के 33 केवी ग्रिड का विधायक डावर ने किया लोकार्पण

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
क्षेत्र के पूर्व प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य की पहल पर स्वीकृत 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का बुधवार को अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान तथा जोबट क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर द्वारा बड़ी खट्टाली स्थित पुलिस चौकी के समीप भुरघाटी पर नवनिर्मित ग्रिड का लोकार्पण किया जिसकी लागत करीब 1 करोड़ पचास लाख है। विधुत मंडल के सहायक यंत्री ने बताया कि ग्रिड से करीब 15 से 20 गांव लाभान्वित होंगे तथा आने वाले समय में लोड देखकर अधिक गांव को जोड़ा जाएगा। उक्त ग्रिड क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर की घोषणा अनुसार क्षेत्र की जनता के लिए किए गए वादे के अनुरूप लोकार्पित की गया। विधायक डावर ने बताया कि मैंने इस क्षेत्र की जनता से वादा किया था की खट्टालीवासियों व आसपास के नजदीकी गांवों में लाइट की व्यवस्था सुधारने के लिए 33 केवी ग्रिड बनवाकर रहूंगा ताकि आपको कभी भी बिजली की समस्या नहीं आएगी और किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दूंगा और विद्युत 24 घंटे चालू रहेगी जो कि आज पूरी कर रहा हूं।
कार्यक्रम में यह थे सदस्य उपस्थित
33 के वी ग्रीड सब स्टेशन के लोकार्पण में अलीराजपुर विधायक नागर सिंह सिंह चौहान, जोबट विधायक माधोसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मदन लड्ढा, जोबट मंडल अध्यक्ष नरसिंह सरपंच पति भारत सिंह, पलासदा सरपंच मुलेसिंह, मसनी सरपंच भैरुसिंह सचिव मेहताब सिंह पूर्व सरपंच भावसिंह, इकबाल खत्री आदि भाजपा सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.