हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मां नर्मदा में नौका तिरंगा यात्रा का आयोजन किया

0

शिवा रावत, सोंडवा।

ग्राम ककराना में आज मां नर्मदा जी की पवित्र धारा पर एक अद्भुत और प्रेरणादायक नौका तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य जन-जन में स्वच्छता, राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश पहुँचाना है।

इस यात्रा में देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ नौका पर सवार होकर प्रतिभागियों ने मां नर्मदा तट से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर की सांसद अनीता नागरसिंह चौहान, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत, सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी, उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत, जनपद पंचायत सदस्य देवसिंह चौहान, वरिष्ठ नेता मांगीलाल दादा, बिना डावर, सुनीता कनेश, जनपद पंचायत सदस्य ओपसिंह सोलंकी, जनपद पंचायत सदस्य रवीना खरत, ककराना सरपंच मितलेश डावर, सरपंच गमी डोडवा, सरपंच मधु मंडलोई, जनपद CeO एवं RI रवि डावर सहित बड़ी संख्या में शासन-प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मां नर्मदा तट पर स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर साफ-सफाई की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन शैली है। मां नर्मदा जैसी पवित्र नदियों की स्वच्छता और संरक्षण हम सबका कर्तव्य है। नौका तिरंगा यात्रा के दौरान जनपद पंचायत सोंडवा की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.