स्वीप प्लान के तहत 1500 छात्र-छात्राओ ने मतदाता जन जाग्रति के लिए निकाली रैली

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शमीमुद्धीन एवं स्‍वीप प्‍लान के नोडल अधिकारी सह मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  राजेश जैन के निर्देशन में बीईओ  डीएस सोलंकी एवं बीआरसी भंगुसिंह तोमर के मार्गदर्शन में विकास खण्‍ड के संकुल केन्‍द्र उमराली की शेैक्षणिक संस्‍थाओ में लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान के प्रतिशत को बढाने के लिए तथा मतदाताओ में मतदान के महत्‍व को समझाने के लिए छात्र-छात्राओ को मतदान के प्रति जनजागरूकता लाने तथा शतप्रतिशत मतदान करने एवं अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओ की मर्यादा बनाये रखने, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्‍ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्‍य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और कराने के लिए अतिथि बीआरसी श्री भंगुसिंह तोमर द्वारा उपस्थित कर्मचारियो, शिक्षको एवं छात्रो को शपथ दिलायी गई साथ ही एकलव्‍य के प्राचार्य श्री सुनिल दुबे ने समस्‍त उपस्थित कर्मचारियो , शिक्षको से संकल्‍प पत्र का वाचन करते हुए सभी से 19 मई  को मतदान करने हेतू संकल्‍प पत्र भरवाये । रैली में हायरसेकेण्‍डरी स्‍कूल उमराली , कन्‍या मावि /बामावि उमराली के छात्र-छात्राये सम्मिलित हुये इस अवसर पर उमराली के संकुल प्राचार्य केशरसिंह चौहान बीएसी कलसिंह डावर/रायसिंह अवास्‍या एवं जनशिक्षक ठुनिया डावर, मुवासिया डावर एवं एकलव्‍य के अधिक्षक विरेन्‍द्रसिंह रावत, बामावि के प्रधान पाठ पुनसिंह हटीला एवं कन्‍या मावि उमराली की प्रभारी सिलोमित रावत तथा उक्‍त संस्‍थाओ के समस्‍त शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित थे ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.