स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ

0

शिवा रावत, सोंडवा 

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ। रविवार को स्थानीय महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में रैली सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ओपसिंह अतिथि देवेंद्र सिंह एवं वक्ता लालसिंह, कृष्णा , लालसिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और स्वदेशी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी विचारधारा केवल आर्थिक नहीं बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की भावना का प्रतीक है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित जन अभियान परिषद जिला समन्वय दीपक जी जगताप ब्लॉक समन्वयक नगरिया जी एवं सभी मैटर्स एवं CMCLDP छात्र-छात्राएं सेक्टर प्रभारी प्रतिभागियों ने उपस्थित रहे। आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (म.प्र. शासन) के तत्वावधान में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.