स्कुल खुलने से पहले हुआ शिक्षकों का कोरोना टेस्ट, रैपिड एंटीजन विधि से हुआ 8 शिक्षकों का कोरोना टेस्ट क्या आई रिपोर्ट

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

आगामी दिनों में स्कूलें खोलने की तैयारियों को लेकर सभी के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए SDM सोंडवा सुश्री किरण अंजना के दिशा निर्देश पर आज जनपद पंचायत सोंडवा के सभाकक्ष में सोंडवा व आसपास के 5 संकुलों के शिक्षकों का कोरोना टेस्ट किया गया l
आज के कार्यक्रम में कुल 146 शिक्षकों का सैंपल लिया गया जिनमें से 8 शिक्षकों का कोरोना टेस्ट रैपिड एंटीजन विधि से किया गया जिसमें सभी शिक्षकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे सभी में कोरोना टेस्ट को ले कर भय ख़त्म हो गया,
परीक्षण के दौरान तहसीलदार सोंडवा  कैलाश सस्त्या, नायब तहसीलदार सोंडवा  कुलभूषण शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी  रामानुज शर्मा एवं बीआरसी सोंडवा  धर्मेंद्र कटारा उपस्थित रहे तथा परीक्षण करने वाली डॉक्टर्स की टीम का प्रतिनिधित्व डॉक्टर नितेश भिंडे ने किया l
कार्यक्रम में अधिकारीयों से सभी शिक्षकों से यह अपील की कि अपने कार्यक्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इस विषय में जागरूक करें तथा कोरोना टेस्ट से ना डरने की सलाह दी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.