सोंडवा ब्लॉक में महिला सरपंच का तीन दिवसीय पंचायती राज एवं जेंडर विषय पर ट्रेनिंग संपन्न

0

सोंडवा। पंचायती राज संचालनालय द्वारा स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए महिला सरपंच के पंचायती राज एवं जेंडर विषय पर क्षमता संवर्धन के लिए टी आर आई एफ के सहयोग से सोंडवा ब्लॉक के जनपद सभागृह में 12 से 14 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

टी आर आई एफ से समता सहजकर्ता ईशा शांडिल्य द्वारा महिला सरपंच को महिला हितेषी पंचायत बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जेंडर, समाजीकरण, महिला मुद्दे, महिला हिंसा संबंधी कानून, ग्राम सभा का महत्व, पेसा कानून जैसे विषय पर प्रशिक्षण दिया गया ,NIRD फैलो सिद्धार्थ रोटे द्वारा मेरी पंचायत एप और निर्णय एप के बारे में बताया गया, जनपद सीईओ वेरसिंह मुजालदा व खंड पंचायत अधिकारी मोहन सिंह जमरा द्वारा प्रशिक्षण के सफल आयोजन पर आभार प्रकट किया गया। टी आर आई एफ से विकास यादव एवं जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.