सोंडवा की 119 ग्राम पंचायतों ने तैयार किया 5 साल का विजन प्लान

0

शिवा रावत, सोंडवा

आदि कर्मयोगी अभियान अन्‍तर्गत जनपद पंचायत सोण्‍डवा जिला अलीराजपुर क्षेत्र की समस्‍त ग्राम पंचायतों द्वारा अभियान अन्‍तर्गत दिनांक 17 सितम्‍बर 2025 से 02 अम्टूबर 2025 तक अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद सोण्‍डवा क्षेत्र के 119 ग्रामों में वर्ष 2030 तक ( 5 वर्ष) के लिए विजन प्‍लान तैयार किये गये। इस अभियान में ग्राम स्‍तर के समस्‍त लाईन डिपार्टमेंट के कर्मचारी सरपंच, सचिव, ग्रा.रो.सहा. एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की गई। अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.