सुबह 11 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा

दिनांक 16/02/2025 रविवार को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सोण्डवा में पॉवर ट्रांसफार्मर (3.15MVATO 5MVA) क्षमता वद्वि किया जाना है जो कि पूर्व में स्थापित 3.15 MVA की जगह पर 5MVA का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।  कनिष्ठ यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. सोंडवा ने बताया इस कारण सोण्डवा उपकेन्द्र से निर्गमित होने वाले 11 केव्ही फिडर के सभी फिडर कि सप्लाई एंव अन्तर्गत आने वाले सभी  ग्रामो की सप्लाई सुबह 11:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार समयावधि बढाया या घटाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.