विद्यार्थियों ने मां नर्मदा को स्वच्छ व पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण पंचकोशी यात्रा जन जागरण रैली निकाली

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा 

नर्मदा समग्र ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडवा  के विद्यार्थियों ने मां नर्मदा को स्वच्छ व पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण पंचकोशी यात्रा जन जागरण रैली निकाली गई। 

नर्मदा समग्र की पर्यावरण पंचकोशी यात्रा जन जागरण रैली के अवसर पर राजेंद्र सस्तिया नर्मदा समग्र भाग समन्वय ने कहा कि समाज में मां नर्मदा के प्रति श्रद्धा का भाव बड़े नर्मदा जी को स्वच्छ रखें और प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ और पानी का संरक्षण करना होगा। क्योंकि सभी को पेड़ से मिलने वाली ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है और ऑक्सीजन पेड़ से मिलता है इसलिए अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य ने पेड़ लगाने चाहिए। पानी के विषय में पानी को हम बना नहीं सकते हैं इसलिए हम तो बचा सकते हैं यह भाव समाज में हो। हम सब सौभाग्यशाली है कि मध्य प्रदेश की जीवन दायनी मां नर्मदा जी  अलीराजपुर जिले सोंडवा क्षेत्र  से होकर गुजरती हैं और मां नर्मदा जी की स्वच्छता उसका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है। 

यात्रा सोंडवा के प्रमुख मार्ग व मोहल्ले से होते हुए पुलिस ग्राउंड में समस्त  शिक्षक/शिक्षिका और विद्यार्थियों ने मां नर्मदा को स्वच्छ और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेकर समापन किया। इस अवसर पर प्राचार्य गिरधारीलाल जी राठौड़ एवं समस्त स्टॉप, जनजाति विकास मंच जिला युवा प्रमुख कादु  सिंह डोडवे, जेमा जी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.