विकासखंड स्तरीय रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तदान कर दिया मानव जीवन बचाने का संदेश

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

“ईश्वर के दिए तोहफे का कुछ तो मान रखते है चलिए रक्तदान करते है।”इसी वाक्य को आज चरितार्थ किया गया सोंडवा तहसील मुख्यालय के जनपद पंचायत के सभा कक्ष मे जहाँ आज बडी संख्या मे रक्तदुतो ने रक्तदान किया। मोका था अलीराजपुर जिले में कुपोषित बच्चों को रक्तदान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्त दान शिविर का जिसका आयोजन सोंडवा एस डी एम के आव्हान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंडवा द्वारा किया गया।यह रक्तदान शिविर विकास खण्ड स्तरीय आयोजित हुआ।इसमे लगभग सभी विभागो के अधिकारी और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।आम जनता कम ही नजर आई। नर्मदा नदी पर सिंचाई परियोजना पर काम कर रही कंपनी L&T के कुछ कर्मचारी भी रक्त दान करने हेतु आगे आये। रक्त दान के लिए छ: बिस्तरो कि व्यवस्था की गई थी ।तथा रक्तदान करने वालो को केले व आम जुस दिया गया।सोंडवा के ज्ञात इतिहास मे यह दुसरा रक्तदान शिविर का आयोजन है।सुत्र बताते है कि इससे पहले भी रक्त दान शिविर का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ही किया गया था यहाँ गोर करने वाली बात यह है कि यह दोनो आयोजन उच्च अधिकारी के निर्देश पर ही हुए है। जिससे यह पता चलता है कि क्षैत्र मे रक्त दान को लेकर जागरुकता की कमी है।इसे बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है ।ताकि अन्य क्षैत्रो कि तरह यहाँ भी इस तरह के शिविरो की तादाद बड सके ।और जरुरतमंदो को रक्त मिल सके। इस मोके पर सोंडवा एस डी एम विजय मंडलोई ,सोंडवा तहसीलदार,व सोंडवा बी एम ओ केवल एस जमरा,रवि मुवेल, श्रीमति सुनिता मंडलोई, नितेश सोलंकी ,धर्मेन्द्र चावडा,विनय कुमार जायसवाल, पटवारी गोरासिया, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.