अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट –
वालपुर इलाके मे चोरो की वारदात अब थोडे दिनो की ओर देर हे क्योंकि यहां स्वीकृत चोकी निर्माण शुरू हो चुका है । गत दिनो हुई चोरीयो को अलीराजपुर लाइव ने प्रमुखता से उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप वालपुर मे चोकी का निमार्ण शुरू हुआ। चोकी की घोषणा तो जनवरी माह मे ही हो गई थी पर ग्राम मे शासकीय भुमी उपलब्ध नही होने से चोकी के निमार्ण मे देरी हो रही थी।थाना सोण्डवा द्वारा सुविधाये न होने से पुलीस बल वालपुर न भेज कर सोण्डवा से ही काम चलाया जा रहा हे।
ग्राम पंचायत द्वारा कन्या मा.शाला भवन के पास स्थित भुमी का चयन कर वहा चोकी का निमार्ण प्रारम्भ कर दिया गया हे।
चोकी बनने से अब ग्रामवासी चेन की नींद सो पायेंगे, आये दिन होने वाले झगडो के लिए या कोई अप्रीय घटना होने पर अब पुलीस सुलभता से उपलब्ध हो पायेगी। हाट बाजार मे बाहर से आने वाले व्यापारीयो को परेशान करने वाले गुंडा तत्वो की भी अब खेर न होगी। वालपुर मे चोकी निमार्ण होने से ककराना,कुलवट,सेमलानी आदी दुरस्त ग्रामो मे पुलीस जल्द पहुच कर स्थिती को नियंत्रीत कर पायेगी।
पुलीस चोकी निमार्ण शुरु होने से ग्रामीणो मे हर्ष है