नवप्रवेशित छात्रों के लिए “विशेष समग्र आईडी शिविर”का आयोजन

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
===============
शासन का महत्वपूर्ण अभियान स्कूल चले हम अभियान के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का वी0ई0 आर0 सर्वे के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं नव प्रवेशित छात्रों का नामांकन का कार्य प्रगति पर है, समस्त छात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए मेपिंग होना जरूरी है, जिन छात्रों की समग्र आई0डी0 नही होने से छात्रों की मेपिंग नही हो पा रही है। आई डी जनरेट करने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी होने के कारण मेपिंग का कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है।
बीआरसी भंगुसिह तोमर ने बताया कि कक्षा पहली में नव प्रवेशित छात्रों की समग्र आई0डी0 जनरेट करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजय कुमार मंडलोई एवं सीईओ जनपद पंचायत राजू मुवेल के मार्गदर्शन में विकासखंड सोंडवा में दिनांक 12.7.2019 को समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष आई डी जनरेट शिविर का आयोजन किया गया है। जिन छात्रों की आई डी नम्बर नही है उन छात्रों की सूची बना कर शिक्षक शिविर में उपस्थित होकर समग्र आई डी प्राप्त करेंगे।जिसके लिए एक प्रपत्र भी जारी किया गया है। जिन छात्रों का आधार कार्ड नही है वे अपने अभिभावक के आधार नम्बर के माध्यम से भी समग्र आई डी बनवाई जावेंगी । जनपद सीईओ श्री मुवेल ने सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को आदेशित कर समस्त छात्रों की आई0डी तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।जिससे कि समस्त छात्रों की शत प्रतिशत मेपिंग की जा सके। ग्राम पंचायत सेमलानी, टेमला एवं साकडी में बुधवार को शिविर आयोजित कर आईडी जनरेट की कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.