रोजगार आधारित शिक्षा प्रोत्साहन और नए अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला  हुई

0

सोंडवा। कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन भोपाल के पत्र के पालन में माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में “विकसित मध्य प्रदेश@2047 अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा प्रोत्साहन एवं नए अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला  का सीधा प्रसारण  माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में किया गया। 

प्राचार्य के निर्देशानुसार दिनांक 23 जुलाई 2025 को सीधे प्रसारण की व्यवस्था महाविद्यालय में की गई इस कार्यशाला में माननीय राज्यपाल मांगू भाई पटेल ,माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंग परमार ने सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस  राष्ट्रीय कार्यशाला में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विकसित मध्य प्रदेश@2047 पर मध्य प्रदेश में शिक्षा को रोजगार से जुड़ा जावे एवं शिक्षा व्यवस्था से कैसे नए अवसर निर्मित किये जावे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा देश में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में प्रारंभ की गई। एवं मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम कुलपति को को कुलगुरु कहा गया। जिसका अनुसरण जेएनयू विश्विद्यालय दिल्ली तक कर रहे। एवं उक्त कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षाविदों से अपेक्षा की गई कि विकसित मध्यप्रदेश के लिए बेहतर रणनीतियों, सुझावों लाए जावे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजेश बरिया ,प्रो. तबस्सुम कुरैशी, डॉ. मुकेश अजनार, डॉ. पूजा वर्मा, डॉ. एस.हिरवे, डॉ.पद्मा आर्य, डॉ.मोहन कुमार डोडवे, डॉ.कविता चौहान,लेखपाल रंजना मालवी महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे । महाविद्यालय स्तर पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था एवं  संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल देवड़ा द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.