राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाया

0

सोंडवा। माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपालसिंह खरत , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वालपुर सरपंच ने रक्तदान शिविर में शामिल होकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रक्तदान महादान करने के लिए प्रेरित किया।

जयपालसिंह ने विद्यार्थियों को अपने गांव को टीबी मुक्त अभियान से जुड़कर ग्राम को टीबी मुक्त करने के लिए सभी को  शपथ भी दिलाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता एवं रक्तदूत  कादु डुडवे जी ने छात्र-छात्राओं को सिकल एनीमिया की जाँच, क्षेत्र में युवाओं को सिकल सेल के प्रति जागरूक होकर समाज, समुदाय में इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करें एवं रक्त की जरूरत को पूरी करने के लिए रक्तदान जरूर करें। रक्तदान शिविर में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय बघेल एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. संतोष सोलंकी ने भी विद्यार्थियों को  टीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं चल रहे 100 दिवसीय  निक्षय कार्यक्रम की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को निक्षय मित्र  बनने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय स्टॉफ एवं एनएसएस स्वयंसेवको ने मिलकर 22 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया। रक्तदान शिविर में संजय जी रावत की टीम द्वारा सेवा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गीतांजली वर्मा ने की एवं प्रो. राजेश बारिया, प्रो. नीलम पाटीदार, सायसिंग अवास्या, विशाल देवड़ा, मोहन कुमार डोडवे , प्रो. प्रवीण प्रजापति, इंदरसिंह सोलंकी, कैलाश डोडवा, लालू किराड़, रितेश सोलंकी, नारायण निंगवाल, लोकेश सस्तिया , रमेश , अनिल डोडवा, दीपक , विकास खरत, ,अल्पेश डावर,  कु.वसीता , कु. अमिता, कु. मनीषा ,बन्दर सिंह , भावेश, आदि स्वंयसेवक ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश अजनार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.