मैराथन दौड का हुआ आयोजन, प्रतिभागियो ने मतदान का संदेश देकर मैराथन दौड़ में लिया हिस्सा

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
=============
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओ की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को स्वीप प्लान के तहत मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रति सोमवार को विभिन्नि गतिविधियो के आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत विकास खण्ड सोण्डवा की समस्त शैक्षणिक संस्थाओ में माह के चतुर्थ सोमवार को पूर्व मे जारी कि गई समय सारणी अनुसार सोमवार को भी आम जनता में मतदान के प्रति जन जाग्रति लाने के लिए स्कूली छात्रो एवं शिक्षको के द्वारा मैराथन दौड का आयोजन किया गया । बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी  विनोद कोरी एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग  मीना मण्डलोई के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सोण्डवा में विकास खण्ड स्तर पर मैराथन दौड का आयोजन किया गया । ग्राम बयडिया की सीमा से हरी झण्डी‍ दिखाकर मैराथन दौड को प्रारंभ किया गया तथा समापन कन्या मावि सोण्डवा में किया गया ।

*मैरा‍थन दौड में आये अव्वल प्रतिभागियो को बाटे पुरूस्कार*

मैराथन दौड में प्रथम,द्वितीय एवं त़ृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को प्रोत्सा‍हित करने के लिए उपस्थित अतिथीयो के द्वारा पुरुष्कृत किया गया । मैराथन दौड में प्रथम स्थान कु0 निरमा पिता इरामसिंह कक्षा 10 वी द्वितीय स्थान असली पिता धानका तृतीय स्थान मनीषा पिता रंगेश एवं चतुर्थ स्था‍न अनिता पिता लालसिंह कक्षा 10 वी ने प्राप्ता किया । इसके साथ ही मैराथन दौड़ कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए खेल शिक्षक पंछीसिंह स्केल एवं विक्रमसिंह सस्तिया को सम्मािनित किया । इस अवसर पर बीएसी रायसिंह अवास्या ,कलसिंह डावर जनशिक्षक महेन्द्रिसिंह सस्तिया, मॉडल स्कूइल के प्राचार्य श्री मकनो सस्तिया,शिक्षक बत्तालसिंह किराड, मुकामसिंह रावत, सुंदरसिंह खरत, चंदरसिंह चौहान, रतनसिंह डावर, वेरसिंह सस्तिया सर्वशिक्षा अभियान की वार्डन गीता चौहान, उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की अधिक्षिका पदमा डावर, सिनीयर आदिवासी बालिका छात्रावास की अधिक्षिका श्रीमती चंपा बघेल जनपद शिक्षा केन्द्र , खंड शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का संचालन पानसिंह मोरी एवं आभार लालसिंह सोलंकी ने माना ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.