योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार के लिए विद्यालय स्तरीय स्वमूल्यांकन करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार के लिए ग्रेड स्टार 1 से 5 तक ग्रेडिंग की जाकर पुरूस्कृत किया जाता है । जिसके लिए युनिसेफ के प्रतिनिधि श्री सुधांशु पाण्डे एवं पकंज कुमार ने जनपद शिक्षा केन्द्र् सोंडवा में विकास खण्ड के समस्त खण्ड अकादमिक समन्व्यक एवं जनशिक्षको को प्रशिक्षण के माध्यम से शाला की स्वच्छ्ता ग्रेडिंग के लिए शाला में नियमित साफ-सफाई स्वच्छता सुविधाओ का संचालन एवं रख रखाव तथा स्कूल में पानी से लेकर शाला स्तर पर आवश्यक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करना, शौचालय की नियमित साफ-सफाई एवं उपयोग, सामुहिक हाथ धुलाई गतिविधि एवं छात्र-छात्राओ में व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता में वृद्धि करने के लिए बिन्दुवार कार्यशाला में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया । बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने बताया कि शालाओ की अधोसंरचना, लघु मरम्मत एवं शौचालयो की नियमित साफ-सफाई के साथ विकास खण्ड की स्वच्छता ग्रेडिंग की वन स्टार 39 शालाये एवं 2 स्टार 65 शालाये भारत सरकार के स्वच्छता पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है । जिसकी ग्रेडिंग में उन्नयन हेतू प्रथम चरण में विकास खण्ड के समस्त जनशिक्षक एवं बीएसी को प्रशिक्षित किया गया । आगामी 7 सितम्बर 2019 को उक्त चयनित शालाओ के शाला प्रभारीयो की कार्यशाला जनपद शिक्षा केन्द्र सोंडवा में युनिसेफ के सहयोग से आयोजित की गई है । जिसमे शत प्रतिशत शालाओ को 5 स्टार लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । 5 स्टार प्राप्त शालाओ को 26 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा । कार्यशाला में बीएसी रायसिंह आवासीय , कलसिंह डावर एवं सागरसिंह निंगवाल सहित समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे ।
)