शिवा रावत, सोंडवा
सोंडवा में चल रहे मड़ई उत्सव के दूसरे दिन पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

विशेष अतिथि सांसद अनीता नागरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत ने मंच पर उपस्थित होकर सभी कलाकारों का पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा उनके समर्पण और कला के प्रति उत्साह की सराहना की। सांसद महोदया ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि – “मड़ई जैसे उत्सव हमारी आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और लोककला की पहचान हैं। इन आयोजनों से हमारी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।”
