नर्मदा नदी में डूबा शख्स, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका

0

शिवा रावत, सोंडवा

नर्मदा नदी के बैकवॉटर में एक शख्स के डूबने का मामला सामने आया है। गुरुवार को यह घटना ग्राम ककराना में हुई, जहाँ थोड़ीसिंधी गाँव के रहने वाले 45 वर्षीय वरदा भुरला डूब गए।

जानकारी के अनुसार, वरदा भुरला के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके बाद बैकवॉटर में तुरंत खोज अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा हो जाने के कारण शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब शुक्रवार सुबह दोबारा अभियान शुरू किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.