नदी एम्बुलेंस स्वास्थ्य टीम की सहायता से मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय हॉस्पिटल भेजा

0

सोंडवा। शनिवार को नर्मदा समग्र के संस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराना से पिछले कैंप के परिणाम स्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंडवा के बीएमओ राहुल बघेल के निर्देशन में एवं सीएचएमओ ककराना व नदी एंबुलेंस स्वास्थ टीम की सहायता से काकराना से मोतियाबिंद के मरीजों को निः शुल्क ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया। विदित हो कि यह नर्मदा समग्र के PHC सेंटर ककराना की स्वास्थ टीम द्वारा विगत कुछ दिनों से चलाए जा रहे अभियान Helth your door step अभियान के तहत् यह मरीज मिले थे जिन्हें उचित गुणवत्ता पूर्वक निः शुल्क स्वास्थ सुविधा के लिए रेफर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.