धोरट के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- “देश चाँद पर, हम नेटवर्क के लिए पहाड़ पर”

0

शिवा रावत, सोंडवा

ग्राम धोरट में मोबाइल नेटवर्क की बदहाली और राशन वितरण में आ रही दिक्कतों को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को जागरूक युवा और ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को गांव में बुलाकर ज्ञापन सौंपा।

1. राशन वितरण में बाधा: नेटवर्क न होने के कारण धोरट की उचित मूल्य की दुकान (सोसाइटी) पर ‘पॉस मशीन’ (Biometric) काम नहीं करती है। इसके कारण गरीब ग्रामीणों और बुजुर्गों को हफ़्तों तक राशन के लिए भटकना पड़ता है। यह सीधे तौर पर हमारे खाद्य सुरक्षा के अधिकार का उल्लंघन है।

2. शिक्षा एवं आपातकालीन सेवा: गाँव के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने से वंचित हैं। साथ ही, बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में एम्बुलेंस (108) को फोन लगाना भी असंभव हो जाता है, जिससे ग्रामीणों की जान का खतरा बना रहता है।

3. तकनीकी विडंबना: अत्यंत खेद का विषय है कि जहाँ एक ओर हमारा देश चाँद पर नेटवर्क पहुँचा रहा है, वहीं दूसरी ओर धोरट के नागरिक एक सामान्य कॉल करने के लिए पहाड़ों और ऊँची छतों पर चढ़ने को मजबूर हैं।

4. टावर कर्मचारियों की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार: गाँव में स्थित Jio टावर के कर्मचारियों द्वारा टावर हेतु आने वाले डीजल की खुलेआम चोरी की जा रही है। बिजली कटते ही जनरेटर चलाना अनिवार्य है, लेकिन डीजल बेच दिए जाने के कारण जनरेटर नहीं चलाया जाता और टावर पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

युवाओं का कहना है की संबंधित टेलीकॉम कंपनियों को तत्काल प्रभाव से नया टावर लगाने या नेटवर्क क्षमता बढ़ाने हेतु आदेशित करें।जब तक नेटवर्क की समस्या स्थायी रूप से ठीक नहीं होती, तब तक राशन वितरण के लिए वैकल्पिक ‘ऑफलाइन’ (Manual) व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। ग्रामीण का मानना है की प्रशासन जनहित में हमारी इस बुनियादी माँग को गंभीरता से लेकर शीघ्र निराकरण करे।अन्यथा हम समस्त ग्रामवासी आने वाले दिनों में कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंचकर उग्र आंदोलन हेतु विवश होंगे।

इस अवसर पर झमराला सरपंच,प्रकाश सस्तिया, निलेश सस्तिया, तगन सेल्टिया,विकाश सस्तिया,मनकर, गुमान पटेल, सुमेश, जम्बू, रसिक, सिराज, राकेश, जितेंद्र, गुंडिया,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.