तहसील मुख्यालय पर स्थित शराब ठेके को हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

योगेंद्र राठौर, सोंडवा 

सोंडवा तहसील मुख्यालय पर पुरानी गडी में  स्थित शराब ठेके से वहां के रहवासी महिलाएं ,पुरुष, बच्चे काफी लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं उसी के चलते  उन्होंने कई बार शराब ठेके के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई। किंतु कुछ निराकरण नहीं होने से मोहल्ले के परेशान नागरिकों द्वारा आज सोंडवा एसडीएम छोटेगिरी  गोस्वामी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।

ज्ञापन में रहवासीयो द्वारा बताया गया है कि उक्त शराब ठेके के वाहन बीच रोड पर ही खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आवा-जाही में परेशानी होती है ।और खासकर महिलाओं को क्योंकि इस ठेके के मार्ग में 100 मीटर के अंदर एक शिव मंदिर भी आता है ।जहां पर महिलाएं पूजा करने जाती है शराब की बोतलों के कांच भी रास्ते पर ही पटक दिए जाते हैं तथा शराब के जो खाली खोखे होते हैं उसे भी रास्ते पर ही जलाया जाता है । शराबी अक्सर शराब पिकर गाली गलौज करते हैं जिससे मोहल्ले की शांति भंग होती है।  बच्चे महिला को परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ता है । मोहल्ले वासियों ने बताया की  शराब के बड़े वाहनों से आसपास के मकानों को भी नुकसान हो चुका है। मोहल्ले में रहने वाले बच्चे व महिलाए को शराब दुकान से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोंडवा सरपंच ने भी ज्ञापन में अपने हस्ताक्षर कर ठेके को हटाने की रहवासीयो की मांग को अपना समर्थन दिया है।ज्ञापन में रहवासीयो ने शराब ठेके को हटाने की मांग एसडीएम सोंडवा से की है।

Comments are closed.