ज्योति कलश रथ यात्रा का सोंडवा में जन प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

0

सोंडवा। ज्योति कलश रथ यात्रा शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पुरे भारत वर्ष मे परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा आचार्य ओर अखंड दीपक की जन्म शताब्दी वर्ष 2026मे मनाया जाना है,उसी के प्रचार प्रसार हेतु सम्पुर्ण भारत वर्ष गांवों गांवों में भ्रमण कर रही है।

उसी के उपलक्ष्य में सोंडवा नगर में  मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रतिनिधि ओर वालपुर सरपंच श्री जयपाल सिंह खरत जी, सोंडवा मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सोलंकी, सोंडवा पंचायत सरपंच शिवप्रतापसिह ठाकुर, बाटला सोलंकी(सरपंच टेमला),छेगा मंडलोई (सरपंच बैजड़ा),खुमान पटेल सोंडवा, हरिसिंह कनेश तथा गायत्री परिवार के सभी सक्रिय  परिजन आदि यात्रा में नगर भ्रमण किया। तथा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षक,शिक्षिकाओ ने यात्रा का स्वागत पूजन किया। तथा इस ज्योति कलश रथ यात्रा में पुलिस थाना सोंडवा के थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मीयो ने सहयोग प्रदान किया। तहसील सह समन्वयक इंग्लेश तोमर ने बताया कि आज की ज्योति कलश रथ यात्रा बैजड़ा होते हुए टेमला शिव मंदिर पर रात्रिकालीन दिपयज्ञ व प्रवचन के साथ यात्रा का विश्राम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.