जीवन अमृत योजनान्तर्गत,आयुर्वेदिक काढे के पैकेटों का किया वितरण

0


अजय मोदी @ वालपुर
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा मंगलवार से जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत सरकार कोरोना से शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाने वाला काढ़ा(त्रिकटु चूर्ण) वितरित करेगी। यह काढ़ा लोगों को कोरोना से बचाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह योजना प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरंभ की है। इस योजना के तहत सरकार काढ़ा के पैकेट को निशुल्क वितरित करेगी। प्रत्येक पैकेट का वजन 50 ग्राम होगा। प्रदेश में एक करोड़ परिवारों तक काढ़े के पैकेट को वितरण करने की योजना है।
इसी क्रम में जिला आयुष अधिकारी अलीराजपुर के मार्गदर्शन में ग्राम वालपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा ग्राम में काढ़े के पैकेटो का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश मेश्राम द्वारा बताया गया की इस काढ़े द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।यह काढ़ा सर्दी जुकाम खांसी आदि में भी लाभप्रद होगा। काढ़े का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है । आज ग्राम वालपुर के 15 परिवारों, ग्राम आठावा के 15 परिवारों एवं छकतला के 15 परिवारों को काढ़े के विकेटों का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में डॉ राकेश मेश्राम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ललिता खरत ,कालु डोडवा,सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल खरत सम्मिलित हुए।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ावो – कोरोना भगाओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.