जनजातीय गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक, पटेल, पुजारा और चौकीदार सम्मेलन पर भी हुई चर्चा

0

शिवा रावत, सोंडवा

जनपद पंचायत सोंडवा हॉल में आज जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 8 नवंबर को आयोजित होने वाले पटेल, पुजारा एवं चौकीदार सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई, वहीं 15 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के अलीराजपुर आगमन को लेकर भी सभी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत ने की। उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव दिवस हमारे आदिवासी समाज के स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। इस दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। श्री खरत ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं मोबिलाइज़र टीमों के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और जिम्मेदारियां सौंपीं।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवली गरासिया, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, अध्यक्ष प्रतिनिधि उसान गरासिया, जनपद पंचायत Ceo वेरसिंह मुजाल्दा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि जनजातीय समाज के नायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर सोंडवा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम ऐतिहासिक और प्रेरणादायी होंगे, जिससे समाज में जागरूकता और गर्व की भावना और प्रबल होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.