जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति सम्मेलन हुआ

0

शिवा रावत, सोंडवा 

भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज खंड सोंडवा में भव्य मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की। सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में दीपिका दीदी एवं रेशमा दीदी उपस्थित रहीं, साथ ही सीमा दीदी, मीनाक्षी दीदी सहित अनेक समाजसेवी बहनों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अपने उद्बोधन में दीपिका दीदी ने कहा —भगवान बिरसा मुंडा हमारी जनजातीय अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को अन्याय के विरुद्ध संगठित होने का संदेश दिया। आज हमें भी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने महिलाओं से समाज एवं संगठन में नेतृत्व की भूमिका निभाने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने भी मातृशक्ति के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि आज की महिला न केवल परिवार संचालित करती है, बल्कि समाज और संगठन के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम का समापन सभी मातृशक्तियों द्वारा जनजातीय संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान को संरक्षित रखने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.