जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, सोंडवा व छकतला क्षेत्र से निकलेगी बिरसा मुंडा रथ यात्रा

0

शिवा रावत, सोंडवा

जनजातीय गौरव दिवस  के उपलक्ष्य में आज सोंडवा विकासखंड  पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और जनजातीय समाज में जनजागरण लाने हेतु विशेष योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोंडवा एवं छकतला क्षेत्र से दो रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। ये रथ यात्राएं गांव-गांव भ्रमण कर भगवान बिरसा मुंडा की वीर गाथा सुनाएंगी और आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति तथा परंपराओं के प्रति जनजागरण का संदेश देंगी। रथ यात्रा के माध्यम से जनजातीय समाज में एकता, सम्मान और स्वाभिमान की भावना को जागृत किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 9 नवम्बर को अलीराजपुर जिला मुख्यालय से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह यात्रा सोंडवा एवं छकतला क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंचेगी और जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

बैठक की अध्यक्षता जनजाति विकास मंच जिला प्रमुख गोविंद भयडिया ने की। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल एक जननायक नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के आत्मसम्मान और संघर्ष के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमें अपनी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह जी खरत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने संघर्ष और बलिदान से आदिवासी समाज को नई पहचान दी। उनका जीवन हमें अपनी संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि रथ यात्राओं के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। यह यात्रा समाज में जागरूकता, एकता और आत्मसम्मान की भावना को सशक्त करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि जनजातीय गौरव दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि अपने पूर्वजों के योगदान को स्मरण करने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का अवसर है। हम सभी का दायित्व है कि भगवान बिरसा मुंडा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं और उनके आदर्शों को जीवन में उतारें। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी, उमराली मण्डल अध्यक्ष नानसिंह रावत, वरिष्ठ नेता मांगीलाल दादा, सरपंच बाटला सोलंकी, कैलाश अवासीया, दिनेश सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम में बिरसा मुंडा जयंती पर प्रेरक कथा वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जनसंवाद सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर यह आयोजन संपूर्ण अलीराजपुर जिले में सामाजिक जागरण, सांस्कृतिक संरक्षण और बिरसा मुंडा के विचारों के प्रसार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.