गिरदावरी सर्वेयरों ने मासिक वेतन एवं स्थाई करने की मांग को लेकर दियाा ज्ञापन

0

सोंडवा। गिरदावरी सर्वेयरों ने मासिक वेतन एवं स्थाई करवाने की मांग को लेकर सोंडवा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा कि तीन माह पूर्व म.प्र शासन भू-अभिलेख पोर्टल के माध्यम से सर्वेयर के आवेदन किये गये थे। जिसमे से प्रत्येक ग्रामम में एक से दो सर्वेयर नियुक्त किये गये थे। जिसमें 25 जुलाई से टेर्निंग दी जानी थी परन्त, टेर्निग नहीं दी गए थी। जिसके कारण काम करने में बहुत ही समस्या हुई थी। 

दिनांक 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक सर्वेयर ने खरीफ की फसल का सर्वे किया है, उसमें खसरा टु खसरा सर्वे करना बहुत हार्ड काम हैं। जिसका पेमेंट सर्वेयर को कमीशन दिया जाना था परन्तु वो भी नहीं मिला, तथा जो सरकार हमें कमीशन 8रू, 9रू पर सर्वे आदेश में दे रखे है उसमें हमारा क्या होगा, और उसे हमें चार महीने चलाने को बोल रहीं है उससे कैसे चलेगा। जिससे हमारा परिवार नहीं चल पाएगा। जो दिये जाना था वो भी पिछले तीन माह से किसी भी सर्वेयर का वेतन नहीं हुआ है उसका भी मासिक वेतन जल्दी से जल्दी दी जाए। 

यह मांगे की ज्ञापन में

  1. हमें मासिक मांदेय एवं नियमित रोजगार दिये जाए।

  2. हमें नियमित रूप से स्थाई किये जाए।

  3. सर्वेयर को शासन द्वारा दुर्घटना इन्सरेन्स एवं मौसम आधारित शारीरिक दस्ताने, शुज रेन्कट, प्रदान किये जाए

  4. सर्वेयर को शासन द्वारा पहचान पत्र एवं आई डी कार्ड जारी किये जाए

  5. मोबाईल रिर्चाज भी दिये जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.