खेलो बढ़ो अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

0

सोंडवा। मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में खेलो बढ़ो अभियान के तहत ग्रामीण युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेलों के महत्व को बताने के उद्देश्य से महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ गीतांजली वर्मा के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 23 अप्रैल को किया गया। 

इस कार्यक्रम में सोंडवा के ग्रामीण युवा समन्वयक कारसिंह सस्तिया एवं सोंडवा  बृजमोहन अवास्या उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. सायसिंग अवास्या ने जीवन में खेलों के महत्व विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। प्रो. अवास्या ने कहा की खेल का महत्व प्राचीन महाभारत काल से ही निर्विवाद रूप से रहा है। साथ ही वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि मानव जीवन में हमेशा से खेल का महत्व रहा है। साथ ही विश्व विख्यात खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को खेल को करियर के रूप में अपने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की लक्ष्य है कि 2047 तक खेल क्षेत्र में भारत को विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य रखा है और इसी लक्ष्य की प्राप्ति में मध्य प्रदेश सरकार बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहा है।  इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने खेली बढ़ो अभियान प्रारंभ किया है।

साथ ही महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. मोहन कुमार डोडवा ने खेलो बढ़ो अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी । डॉ डोडवा ने इस अभियान के उद्देश्य एवं इस अभियान की कार्यप्रणाली पर  प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में की खेल प्रतिभाओं को पहचान कर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर मंच प्रदान करने का लक्ष्य है। साथ ही ग्रामीण युवा समन्वय श्री कारसिंह सस्तियां ने विद्यार्थियों को खेलों बढ़ो अभियान के चार चरण की जानकारी विद्यार्थियों से साझा की एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल कैंप के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कैंप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.