कैबिनेट मंत्री ने कक्षा 6ठी और 9वीं के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की

0

सोंडवा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश अनुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक के निर्देशानुसार विकास खण्‍ड सोण्‍डवा में कक्षा 6 एवं 9 वी में अध्‍ययनरत अन्‍य ग्रामो से पढने आने वाले बा‍लक-बालिकाओ को केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा 02/12/2024 को छात्र-छात्राओ को साईकिल का वितरण  किया गया। 

सर्व प्रथम मंत्री द्वारा मॉ सरस्‍वती की पुजा अर्चना कर माल्‍यार्पन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम  अनुविभागीय अधिकारी सीजी गोस्‍वामी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी मुझाल्‍दा एवं खण्‍ड शिक्षा अधिकारी वेंकट मूर्ति की उपस्थिति में खण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयक सरदारसिंह चौहान की अध्‍यक्षता में आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री चौहान द्वारा छात्रो को शिक्षा की महत्‍व के बारे बताते हुए कहा कि आप पढाई में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करेंगे तो शासन स्‍तर से मिलने वाली समस्‍त सुविधाओ का लाभ भी आपको मिलता रहेगा साथ ही आपके परिवार एवं क्षैत्र का नाम रोशन होगा । कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचात अध्‍यक्ष हजरीबाई खरत, जनपद पंचायत अध्‍यक्ष रेवली उसानसिंह, उपाध्‍यक्ष विक्रम भयडिया , सोण्‍डवा मण्‍डल अध्‍यक्ष जयपाल खरत, एवं जनपद सदस्‍य, प्राचार्य राठौर, बीएसी सागरसिंह निंगवाल, मांगीलाल भिण्‍डे, भेरूसिंह किराड, भेरूसिंह मायडा, कांतिलाल ठकराल एवं समस्‍त जनशिक्षक तथा मा0वि0 सोण्‍डवा एवं हा0से0 सोण्‍डवा के छात्र तथा समस्‍त स्‍टाफ की उपस्थिति में सम्‍पन्‍न किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.