एक शाम मतदान के नाम नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जीते पुरस्कार उत्कृष्ट उमावि का दल अब जिला स्तर पर देगा प्रस्तुति
योगेंद्र राठौड़, सोंडवा
लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले मे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विकास खण्ड सोंडवा मे विभिन्न- प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षैत्र की जनता में लोकतंत्र के महाकुंभ में शतप्रतिशत मतदाताओ को मतदान के प्रति अपने कर्तव्यं एवं अपने मत के अधिकार के महत्वं को समझाने के लिए सहायक आयुक्त मीना मण्डलोई एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कौरी के मार्ग में विकास खण्ड स्तर पर एक शाम मतदान के नाम ऩृत्य प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत ग्राउण्ड सोण्डवा में किया गया । जिसमें उमावि वालपुर,एकलव्य वि उमराली,कन्या शिक्षा परिसर एवं उत्कृष्ट उमावि के दलों ने भाग ले कर अपनी प्रस्तुति दी । जिसमें प्रथम स्थान उमावि सोण्डवा,दितीय स्थान सयुक्त रूप से उमराली एवं वालपुर ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर कन्या शिक्षा परिसर का ऩृत्य दल रहा । कार्यक्रम के मुख्यन अतिथि तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल,सोण्डवा थाना प्रभारी सुनीता मण्डलोई ने पुरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर ऩृत्य दलों का होसला बडाया एवं कार्यक्रम को सम्बो्धित करते हुए तहसीलदार पटेल ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूता अभियान एवं स्वीप गतिविधी के तहत एक शाम मतदान के नाम प्रतियोगिता जैसे अदभुत आयोजन किये जा रहे है जो कि एक प्रशसनिय पहल है । सोण्ड्वा थाना प्रभारी सुनीता मण्डलोई ने शिक्षा विभाग की पुरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वाकई में यहा कि टीम मतदाता जागरूकता के लिए जो प्रयास किये जा रहे है जिसे पुरे विकास खण्ड मे मतदान के प्रति एक माहौल तैयार हुआ है जो कि एक अच्छा सराहनिय प्रयास है, अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को अंत में पुरूस्कार बाट कर 30 अप्रेल को जिला स्तर पर होने वाले ऩृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने की बाधाई ।
उमावि सोण्डवा का नृत्य दल 30 अप्रेल को जिला स्तर पर देगा अपनी प्रस्तुति
स्वीप प्लान के तहत 30 अप्रेल को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त उमावि सोण्डवा का नृत्य दल विकाख खण्ड का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रस्तुति देगे। कार्यक्रम को एक शानदार एवं यादगार बनाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी एवं बीआरसी भंगुसिंह तोमर अपनी पुरी टीम के साथ बीएसी रायसिंह आवासीय,कलसिंह डावर, जनशिक्षक जितेन्द्र चौहान एवं महेन्द्रे सस्तिया के सथा उपस्थित रह कर अतिथियों एवं नृत्य दल का स्वांगत किया इस अवसर पर संकुल प्रचार्या गिरधारीलाल राठौड,मॉडल स्कुल प्रभारी प्राचार्य मकनो सस्तिया,शिक्षक पानसिंह मौरी,लालसिंह सोलंकी ,बत्त्लरसिंह किराड,मुकामसिंह किराड,भंगवानसिंह रावत,सूनीता रावत,पदमा डावर,ललिता सोलंकी,निर्णयक मण्डत में सुशन नथानियल,रेखा डावर एवं जितेन्द्रं चौहान ने अपनी भुमिका निभाई सहित जनपद शिक्षा केन्द्र का पुरा स्टाफ तथा सभी विभाग के कर्मचारी एवं संकुल के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी भंगुसिंह तोमर एवं जनशिक्षक महेन्द्र सस्तिया ने किया एवं आभार बीईओ डीएस सोलंकी ने माना।