अघोषित विद्युत कटौती और कम वोल्टेज को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने दिया धरना, फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा 

सोंडवा ब्लाॅक में अनियमित विद्युत सप्लाई एवं कम वॉल्टेज की समस्या के कारण आदिवासी किसानों एवं आम जनमानस को हो रही गंभीर परेशानी के संबंध में कांग्रेस ने सोमवार को धरना दिया। पंचायत ग्राउंड में सभी धरने पर बैठे रहे। इसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीदार हीरालाल अस्के को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में कहा आलीराजपुर जिले के सोण्डवा ब्लाॅक में वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा अनियमित एवं नाममात्र की विद्युत सप्लाई की जा रही है। इसका वाॅल्टेज भी अत्यंत कम है। कम वाॅल्टेज के कारण विद्युत मोटरें लोड नहीं ले पा रही है तथा बड़ी मात्रा में किसानों की विद्युत मोटरें जल रही है। जिससे क्षेत्र के गरीब आदिवासी किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। अनाप शनाप विद्युत कटौत्री के बावजूद बिजली बिल बेतहाशा आ रहे हैं। सोंडवा ब्लाक के गरीब आदिवासी किसान महंगा खाद, बीज खरीद कर बड़ी मेहनत के साथ अपने खेत में फसल इस उम्मीद से बोता है कि उसे पर्याप्त फायदा हो परन्तु सिंचाई के अंतिम समय में विद्युत सप्लाई अनियमित एव कम वोल्टेज होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। वर्तमान में यह हालात है कि गरीब किसानों की मक्का और गेंहू की फसल सिंचाई नहीं होने से सब बर्बाद हो रही है। क्षेत्र के किसानों में बिजली कटौत्री और कम वॉल्टेज के कारण हो रही समस्या के कारण हाहाकार की स्थिति है। उनके घरेलू उपकरण जल रहे है। तथा अन्य छोटे बड़े लघु उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। इस ज्वलंत समस्या के कारण गरीब किसान के साथ  आम जनमानस भी बहुत परेशान है।

ज्ञापन में मांग रखी कि सोंडवा ब्लॉक में नियमित फुल वाल्टेज की बिजली सप्लाई करवाने का कष्ट करे। यदि 7 दिन के भीतर यह ज्वलंत समस्या में सुधार नहीं हुआ तो मजबुरीवश क्षेत्र के किसान उग्र आदोलन कर बिजली विभाग का घरोव करेंगे एवं आगामी दिनों में अलीराजपुर जिले के प्रवास पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री का काले झंडे दिखाकर कड़ा घेराव करेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौड़ आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष अंगार सिंह चौहान एवं जिला कांग्रेस संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान ब्लॉक अध्यक्ष सुरसिंह सोलंकी गुमला सरपंच विक्की निघवाल खमत मिथिलेश द्वार सरपंच ककराना सरदार पटेल सरपंच नीरज सत्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.