रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, जेब से बरामद हुए रुपए

0

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार

लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने चतुरसीमा के लिए एक ग्रामीण से 63 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। 

दरअसल, ग्राम के ही किसान छगन पिता मोती से लगभग 22 आरे जमीन क्रय की है। जिसकी रजिस्ट्री उन्हें करानी थी। इसके लिए उसे पटवारी से नक्शा एवं चतुर सीमा की आवश्यकता थी तथा रजिस्ट्री उपरांत नामांतरण भी कराना था। इसके लिए किशोर सिंह से पटवारी हेमंत राठौर ने 63000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। किशोर ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें अनावेदक हेमंत राठौर द्वारा प्रथम किस्त के रुपए में 30 हजार रुपए तथा शेष राशि काम होने के बाद लेने की बात तय की थी। लोकायुक्त पुलिस टीम ने पटवारी को ट्रेप करने का प्लान बनाया। इसके बाद किशोर को 07.08.2023 को 30,000 रुपए देने की बात तय हुई। किशोर पटवारी हेमंत राठौर पटवारी को उनके निवास कार्यालय में 30 हजार रुपए देने पहुंचा। जैसे ही उसने आरोपी पटवारी को रिश्वत दी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा। रिश्वत राशि आरोपी हेमंत राठौर की पेंट की जेब से बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.