जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार

पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब एवं अवैध जहरिली शराब की धरपकड करने के लिये निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना राणापुर की पुलिस टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगी हुई थी।

इसी कड़ी में 10/08/2023 को थाना राणापुर की पुलिस को काम्बिंग गश्त के दौरान मुखबीर से सुचना मिली की अम्बिका कालोनी मालीपुरा रानापुर का कान्हा उर्फ धर्मेन्द्र पिता प्रहलादसिहं चौहान (ठाकुर) निवासी अम्बिका कालोनी मालीपुरा ने अपने घर की छत के बाहर चडाव पर अवैध जहरीली शराब बेचने हेतु छुपाकर रखी है। जिसे पुलिस फोर्स एवं पंचानो के द्वारा घेराबंदी कर पकडा व उसके के कब्जे से अवैध जहरीली शराब कुल 80 लीटर की जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी कान्हा उर्फ धर्मेन्द्र ठाकुर के विरुध्द थाना रानापुर मे अप.क्रं. 580/2023 धारा 34(2) 49(A) म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी कान्हा उर्फ धर्मेन्द्र का आपराधिक रिकार्ड

01 अप.क्रं. 09/ 14.01.2013 धारा 294.323.452.506.34 भादवि.

02. अप.क्रं. 516/ 21.09.2021 धारा 8/27 NDPS ACT

03. अप.क्रं. 618/ 31.10.2022 धारा 8/27 NDPS ACT

04. अप.क्रं. 66/ 09.02.2023 धारा 279.337 भादवि. 184,185 MV ACT

05. अप.क्रं. 580/ 11.08.2023 धारा 34(2) 49 ए आब. एक्ट

आरोपी कान्हा से अपराध में बरामदगीः-  

01- दो सफेद रंग की प्लास्टीक की केन में कुल 80 लीटर अवैध जहरिली शराब अनुमानित किमत 16000 रुपये

कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्रसिहं रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक पवन भिण्डे, आरक्षक 607 दिनेश, आरक्षक 379 विजय, आरक्षक 456 राकेश चौहान का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.